Hello Dosto आज हम बात करने वाले हैं बृज विश्वविद्यालय (Brij University) MSBU B.Sc 3rd Year के Chemistry Paper Third 2022 के बारे में Chemistry 3rd Paper का नाम है। Physical chemistry आज हम बताने वाले हैं कि 2022 में बृज विश्वविद्यालय द्वार Chemistry के Third पेपर में कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए थे और कितने Question पिछले Previous Years papers से पूछे गए थे।
B.Sc 3rd Year Chemistry Paper Third 2022
B.Sc 3rd Year के इस Chemistry Paper Third में जो भी प्रश्न 2022 में पूछे गए थे वह सभी यहां पर दिए गए हैं तथा कुछ प्रश्नों का उत्तर भी यहां पर दिया गया है जिससे आपको उन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी और उत्तर याद करना आसान होगा ।
B.Sc 3rd Year Chemistry Previous Year Paper PDF Download
इस आर्टिकल के End में आपको Question Paper PDF का Download Link दिया गया है और जिसे आप लिंक पर click करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
B.Sc 3rd Year Inorganic Chemistry Important Questions
1. Write short notes on the following:
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये :
(a) Planck's Radiation Law.
प्लांक विकिरण नियम
(b) Photoelectric effect.
प्रकाश विद्युत प्रभाव
(c) De-Broglie Hypothesis.
डी ब्रॉग्ली परिकल्पना
2. (a) Describe postulates of quantum mechanics & explain their importance.
क्वांटम यांत्रिकी के अभिगृहितों की विवेचना कीजिये एवं उनका महत्व समझाइये।
(b) Derive Schrodinger wave equation for H-atom.
हाइड्रोजन परमाणु के लिये श्रोडिन्गर तरंग समीकरण व्युत्पन्न कीजिये ।
3. (a) Describe physical pictures of bonding and antibonding wave functions.
बन्धी और विपरीत बन्धी तरंग फलनों के भौतिक त्रिज्या को समझाइये
(b) Derive expressions for wave function and associated energy for the
molecular orbitals of H2+ ion by LCAO method.
LCAO विधि द्वारा H2+ आयन के अणु कक्षक के नियम के लिये तरंग फलन तथा इनसे सम्बन्धित ऊर्जा के लिये व्यंजक व्युत्पन्न कीजिये ।
4. (a) What is a hybrid orbital? Discuss important points of Hybridization.
संकरित कक्षक क्या है? संकरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं का वर्णन कीजिये ।
(b) Calculate mixing coefficient of SP3 hybrid orbital and find its wave
function.
SP संकरित कक्षक के मिश्रण गुणांक का परिकलन कीजिये एवं इनके लिये तरंग फलन प्राप्त कीजिये।
5. (a) What are electromagnetic radiations? Discuss basic features of
spectrometer.
वैद्युत चुम्बकीय विकिरण क्या होते हैं? स्पेक्ट्रोमीटर के आधारभूत लक्षणों की विवेचना कीजिये ।
(b) Explain Born-Oppenheimer approximation.
बोर्न ऑपनहिमर सन्निकटन समझाइये।
(c) Write selection rule for pure rotational spectra.
विशुद्ध घूर्णन स्पेक्ट्रा का वरण नियम लिखिये ।
6. Write short notes on the following
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये :
(a) Energy levels of simple harmonic oscillator.
सरल हार्मोनिक दोलित्र के ऊर्जा स्तर
(b) Frank Condon principle.
फ्रेंक कोंडन सिद्धान्त
(c) Isotope effect in rotational spectrum.
घूर्णन स्पेक्ट्रम में समस्थानिक प्रभाव
7. (a) What are Photochemical reactions? How do they differ from thermal
reactions?
प्रकाश रासायनिक अभिक्रियायें क्या हैं? ये ऊष्मीय अभिक्रिया से किस प्रकार भिन्न हैं ?
(b) State and explain Grothus Draper law and Stark Einsteins Law
of photochemical equivalence.
ग्रोथस-ड्रेपर और स्टार्क आइन्सटाइन के प्रकाश रासायनिक तुल्यता के नियम को लिखिये एवं
समझाइये।
8. (a) Draw Jablanski diagram to explain photochemical reaction.
जैबलॉन्सकी आरेख बनाकर प्रकाश रासायनिक अभिक्रियाओं को समझाइये
(b) Explain radiative and non radiative transitions.
विकिरण संक्रमण एवं विकिरण रहित संक्रमण को समझाइये
9. (a) What do you understand by osmotic pressure? Describe one method for
the determination of osmotic pressure.
परासरण दाब से आप क्या समझते हैं? किसी विलयन परासरण दाब के निर्धारण हेतु एक विधि का वर्णन कीजिये ।
(b) Calculate the osmotic pressure of 6% urea solution at 10°C.
10°C से. पर यूरिया के 6% घोल के परासरण दाब का परिकलन कीजिये ।
10. (a) What is cryoscopic constant of a solvent ? What are its units? How is it
related with latent heat of fusion?
किसी विलयन का हिमांक स्थिरांक क्या है? इसकी इकाई क्या है ? यह गलन की गुप्त ऊष्मा से किस प्रकार संबंधित है ?
(b) When 5.0 gm of a solute is dissolved in 100gm of water, a depression
of 1.2°C in freezing point is observed. Calculate molecular weight of
solute. (Given Kf = 1.85)
5.0 ग्राम पदार्थ को 100 ग्राम जल में घोलने पर हिमांक में 1.2° से. का अवनमन आता है। पदार्थ
का अणु भार ज्ञात कीजिये ।
0 Comments